• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

भठिया देवी

श्रेणी धार्मिक

 

bhatia

bhatia

शहडोल जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मां सिंहवाहिनी देवी का मंदिर है जिसे भठिया देवी मंदिर के रूप में जाना जाता हैं यहां पर हर रोज भक्तों के आने जाने का सिलसिला चलता है। नवरात्र पर्व के समय यहां पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और लोग मातारानी के दर्शन करने पहुंचते हैं। यहां पर शारदेय व चैत्र नवरात्र पर्व में लोगों का सुबह से रात तक आना जाना लगा रहता है। जिले के प्रसिद्घ देवी मंदिर भटिया में स्थित मां सिंह वाहिनी देवी की नवमी और दशमी शताब्दी की मूर्ति स्थापित है। वर्ष 1933 से पुजारी शिवप्रसाद द्विवेदी फिर इसके बाद रामसुंदर द्विवेदी और अब कैलाश द्विवेदी द्वारा माता रानी की पूजा अर्चना की जा रही है।