भठिया देवी
श्रेणी धार्मिक
शहडोल जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मां सिंहवाहिनी देवी का मंदिर है जिसे भठिया देवी मंदिर के रूप में जाना जाता हैं यहां पर हर रोज भक्तों के आने जाने का सिलसिला चलता है। नवरात्र पर्व के समय यहां पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और लोग मातारानी के दर्शन करने पहुंचते हैं। यहां पर शारदेय व चैत्र नवरात्र पर्व में लोगों का सुबह से रात तक आना जाना लगा रहता है। जिले के प्रसिद्घ देवी मंदिर भटिया में स्थित मां सिंह वाहिनी देवी की नवमी और दशमी शताब्दी की मूर्ति स्थापित है। वर्ष 1933 से पुजारी शिवप्रसाद द्विवेदी फिर इसके बाद रामसुंदर द्विवेदी और अब कैलाश द्विवेदी द्वारा माता रानी की पूजा अर्चना की जा रही है।