• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

बूढ़ी देवी

श्रेणी ऐतिहासिक, धार्मिक

Budhi Devi

बूढ़ी देवी मंदिर जिला मुख्यालय से लगे हुई उमरिया जिले की सीमा पर स्थित है। यह मंदिर कल्चुरी काल है और यहां के प्रति लोगों की अगाध आस्था है। कलचुरी कालीन यह मंदिर अद्भुत है कहा जाता है कि कभी पांडव भी इस मंदिर में पूजा अर्चना किया करते थे। किवदंती है कि किसी निराश और दुखी व्यक्ति को मातारानी ने बूढ़ी मां के रूप में यहां दर्शन दिए थे, तब से यह मंदिर इसी नाम से प्रसिद्ध है।