बूढ़ी देवी
श्रेणी ऐतिहासिक, धार्मिक
बूढ़ी देवी मंदिर जिला मुख्यालय से लगे हुई उमरिया जिले की सीमा पर स्थित है। यह मंदिर कल्चुरी काल है और यहां के प्रति लोगों की अगाध आस्था है। कलचुरी कालीन यह मंदिर अद्भुत है कहा जाता है कि कभी पांडव भी इस मंदिर में पूजा अर्चना किया करते थे। किवदंती है कि किसी निराश और दुखी व्यक्ति को मातारानी ने बूढ़ी मां के रूप में यहां दर्शन दिए थे, तब से यह मंदिर इसी नाम से प्रसिद्ध है।